टीम के साथ पकड़े गए आरोपी

उत्तराखंड में अवैध काम के अडडे बने होटल, पुलिस ने किया जुए और कसीनो चलाने का भंडाफोड़

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

21 युवक और 12 बार बालाएं गिरफ्तारए चार लाख रुपये भी बरामद
नैनीताल। देवभूमि में वैसे तो होटल पर्यटन व्यवसाय के उददेश्य से खोले गए हैं लेकिन इनमें से तमाम होटल अवैध कामों के अडडे बने हुए हैं। बाहर से आने वाले व अवैध और अनैतिक काम के इच्छुक लोगों को होटल स्वामी भी रुपयों के लालच में होटल मुहैया करा रहे हैं। हालांकि नैनीताल पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। मंगलवार को भी नैनीताल पुलिस और एसओजी ने
ज्योलिकोट के डोलमार स्थित होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से जुआ खिलाने और कसीनो चलाने का भंडाफोड़ किया गया है। मौके से 21 युवकों और उन्हें शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार लाख रुपए, 3692 कसीनो चिप्स आदि बरामद किए हैं।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में इन दिनों होटल, रिसार्ट्स में चेकिंग की जा रही है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी के नेतृत्व में तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह और एसओजी इंचार्ज राजवीर नेगी ने संयुक्त रूप से टीम के साथ होटल में छापेमारी की।

होटल के एक पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा था। जुआ और कसीनो खेल रहे लोगों को होटल कर्मियों व बार बालाओं द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस मांगा तो उन्होंने इंकार कर दिया। पुलिस को देख जुआ/कसीनो खेल रहे लोगो ने भागने का प्रयास किया लेकिन, उन्हें पकड़ लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोज जारी है।
मौके से जुआ खेल रहे सभी 21 युवकों और 12 बार बालाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना तल्लीताल लाकर सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके अलावा होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नितिन लोहनी, तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहतास सिंह, उप निरीक्षक श्नरेन्द्र कुमार ( चैकी प्रभारी ज्योलीकोट), एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एएसआई संदीप नेगी,कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह मेहरा, हेड कांस्टेबल शिवराज राणा,महिला कांस्टेबल सुमन राणा, संगीता, हेड कांस्टेबल कुन्दन कठायत (एसओजी ) व त्रिलोक सिंह (एसओजी ) आदि शामिल रहे।

 

140820240458 1 उत्तराखंड में अवैध काम के अडडे बने होटल, पुलिस ने किया जुए और कसीनो चलाने का भंडाफोड़ Independence 16 उत्तराखंड में अवैध काम के अडडे बने होटल, पुलिस ने किया जुए और कसीनो चलाने का भंडाफोड़ Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *