theft in haldwani हल्द्वानी में चोरी के बाद लिख गए चोर ‘‘चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला...माफ करना’’

हल्द्वानी में चोरी के बाद लिख गए चोर ‘‘चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला…माफ करना’’

न्यूज डायरी
खबर शेयर करें

चोर घर से करीब 60 हजार रुपये नकद और चांदी के जेवर ले गए
हल्द्वानी। हल्द्वानी में चोरी के बाद मकान स्वामी के नाम पत्र लिखकर छोड़ जाने का मामला सामने आया है। सोना चोरी के इरादे से घर में घुस चोरों को जब नकदी के अलावा सोना नहीं मिला तो वे अलमारी में ‘‘चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला है…माफ करना’’ लिखकर छोड़ गए। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बीती 11 अप्रैल को चोरों ने मुखानी थाना क्षेत्र में ऊंचापुल स्थित एक सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर को खंगाला लेकिन नकदी के अलावा उन्हें सोना नहीं मिला तो वे स्केच पेन से अलमारी, ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर यह बात लिखकर निकल गए। चोर घर से करीब 60 हजार रुपये नकद और चांदी के जेवर ले गए।

ऊंचापुल में लोहरियासाल मल्ला गली नंबर 1 निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नैनीताल बैंक से सेवानिवृत्त हैं। उसके दो बेटे हैं जो बाहर नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी रहती है। बेटों के छुट्टी आने के बाद वह पूरे परिवार को लेकर बीते 11 अप्रैल को पिथौरागढ़ गए थे। 13 अप्रैल की सुबह उन्हें किसी ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्ते के साढू को घर पर भेजा। उन्होंने बताया कि उनके मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर पूरा सामान अस्त- व्यस्त था। सभी अलमारियों के दरवाजे खुले थे।
साढू की सूचना पर वह वापस हल्द्वानी पहुंचे। चोरों ने घर को खंगालने के बाद अलमारी और ड्रेसिंग टेबल पर स्केच पेन से लिखा था कि चोरी तो की है पर सोना नहीं मिला माफ करना…। माफ करने वाली बात दो अलमारी में लिखी थी। पीड़ित के अनुसार चोर घर में रखे करीब 60 हजार रुपये की नकदी और कुछ चांदी के जेवर ले गए। थानाध्यक्ष पंकज जोशी के अनुसार घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।

प्रकाश चंद्र बहुगुणा के अनुसार वह सोने के जेवरात और नकदी बैंक लॉकर में ही रखते हैं। सोने के जेवर लॉकर में थे। घर पर रखे रुपये किसी काम के लिए निकाले थे। घर में सीसीटीवी होने के चलते चोर डीवीआर भी ले गए। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *