एक माह के प्रशिक्षण में विशेषज्ञ निखारेंगे महिलाओं का कौशल
खटीमा। मूंज घास पर आधारित उत्पाद बनाने का एक माह का प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू होगा। एसेंचर ईडीआईआई की ओर से प्रायोजित एवं निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले एक माह केमुंज घास पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षणार्थियों का इंटरव्यू सत्र आज आयोजित किया गया।
निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक संजीव भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम में 92 महिलाओं ने भागीदारी की। आज के इंटरव्यू सत्र में जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक योगेश चंद्र पांडे, ग्राम दीया के ग्राम प्रधान, ई डी आई के परियोजना समन्वयक बालकिशन जोशी, मास्टर क्राफ्ट्समैन महिला अनीता राणा, निर्मला संस्था की परियोजना समन्वयक हेमा बिष्ट इंटरव्यू पैनल के सदस्य रहे। एफबीईआई तकनीक से कार्यक्रम में 50 महिला परीक्षार्थियों का चयन किया गया एवं 5 अतिरिक्त महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए रखा गया। कार्यक्रम में ईडीआईआई और एसेंचर के बारे में बाल किशन जोशी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया।