पासिंग आउट परेड के बाद सेना में हुए शामिल
रानीखेत। पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद 282 युवा देश की सेना का हिस्सा बन गये हैं। अग्निवीर के तहत सेना में शामिल इन युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। देश सेवा का मौका मिलने पर वे खासे उत्साहित भी दिखाई दिए।
रानीखेत में दूसरे बैच के 282 अग्निवीरों ने देश सेवा के लिए कदम बढ़ाए। पासिंग आउट परेड में ये अग्निवीर सेना में शामिल हुए और उन्होंने देश सेवा का संकल्प लिया।
सोमनाथ मैदान में शनिवार को अग्निवीरों के दूसरे बैच की पासिंग होता परेड हुई। अग्निवीरों ने आर्मी बैंड की धुन पर कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा की स्वरलहरियों के बीच पासिंग परेड में मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने परेड की सलामी ली और इसका नेतृत्व अग्निवीर संजय ने किया। परेड अधिकारी कैप्टन अरविंदर सिंह रहे।