बागेश्वर। कपकोट में उत्पादित कीवी क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढिय़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भेंट की। सीएम धामी ने कपकोट में तैयार हो रही कीवी के पीछे छिपी काश्तकारों की मेहनत की सराहना की।
विधायक सुरेश गढिय़ा ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद में वर्तमान में लगभग तीन सौ काश्तकार कीवी मिशन योजना का लाभ लेकर कीवी रोपण एवं उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं जिला योजना के माध्यम से 80 प्रतिशत अनुदान पर सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं। जनपद में उत्पादित 650 कुंतल कीवी अन्य राज्यों को भी बेची गई है। जिससे काश्तकारों को एक करोड़ 25 लाख रुपए का टर्नओवर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं संचालित की है तथा पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन, उद्यान विभाग एवं कीवी के काश्तकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

