टनकपुर। दर्शन को मां पूर्णागिरि धाम में आये खटीमा के एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को अचानक करंट का झटका लग गया। इससे मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि एसडीएम संभल गए और सुरक्षित रहे। मगर इसके बाद उन्होंने श्रद्घालुओं की सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर से बिजली की झालरों को हटाकर फूलों से धाम को सजाने का आदेश जारी कर दिया। शुक्रवार की रात टनकपुर के एसडीएम अनिल कुमार चन्याल व खटीमा के एसडीएम विजय नाथ शुक्ल मां पूर्णागिरि धाम को दर्शन के लिये आये थे। इस बीच पूर्णागिरि मन्दिर समिति द्वारा इस बार मुख्य धाम में बिजली के सजाये गये झालरों से खटीमा के एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को हल्का करंट लग गया जिससे वहां हड़कम्प मच गया। हालांकि एसडीएम सुरक्षित रहे और एक हादसा होते-होते टल गया। वहीं एसडीएम चन्याल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिये हंै कि वह बिजली के झालरों को हटा दें, व उनके स्थान पर मुख्य धाम को फूलों से सजायें। क्योंकि इन दिनों नवरात्र पर्व पर काफी संख्या में ंश्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हंै।
