हल्द्वानी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बडौदा आरसेटी) शीशमहल, हल्द्वानी की ओर से ग्राम स्वराज अभियान के तहत आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को निजी व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम कालाढूंगी में नौ स्वय सहायता समूहों के सदस्यों को प्रदान किये जा रहे 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। शाखा प्रबन्धक बैंक आॅफ बड़ौदा कालाढूंगी दिनेश सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। संस्थान के निदेशक बिपिन तिवारी ने डेयरी व वर्मी कम्पोस्ट के साथ आत्मविश्वास, बैंकिग, उद्यमिता के गुण, सकारात्मक सोच के माध्यम से उद्यमी के गुर बारे में रुबरू कराया। प्रशिक्षण पशुधन प्रसार केन्द्र से सेवानिवृत हरीश चन्द्र गर्जोला, नन्दन, डीएस रावत एवं संस्थान के संकाय सदस्य नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल ने दिया। इस अवसर पर ग्राम धमोला में नौ अन्य महिला स्वय सहायता समूह की सदस्याओं को एक नये प्रशिक्षण कार्यक्रम का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान शाखा प्रबन्धक अवधेश कुमार सिंह, बैंक आॅफ बड़ौदा कमोला व संस्थान के निदेशक बिपिन तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।