बैठक लेते डीएम विनोद कुमार सुमन

फैक्ट्रियों में 1200 पदों पर मिलेगा रोजगार, आप भी मंगलवार को रहना तैयार

उत्तराखण्ड करियर नैनीताल

8 मई को एनएच इंटर कालेज में रोजगार मेला, जुटेंगे 40 से अधिक उद्योगों के लोग
हल्द्वानी। उत्तराखंड की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में तमाम पद खाली चल रहे हैं। करीब 1200 पदों में भर्ती के लिए आठ मई, मंगलवार को विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। एनएच अंटर कालेज, हल्द्वानी में लगने वाले भर्ती मेले की तैयारी के लिए डीएम विनोद कुमार सुमन ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
सुमन ने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सेवायोजित किये जाने के लिए यह मेला महत्वपूर्ण है इस मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न उद्योगो मे लगभग 1200 रिक्त पदों ंपर योग्य उम्मीदवारांे की नियुक्ति की जायेगी। रोजगार मेले मे बेरोजगारांे ंके साथ ही लगभग 40 उद्योगों के लोग जुटेंगे। यह मेला 8 मई मंगलवार को प्रातः 10 बजे से एचएन इन्टर कालेज प्रंागण मे आयोजित किया गया है। बैठक मे उन्होने उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी तथा सीओ विजय ढौंडियाल को नोडल अधिकारी नामित किया है। जो कि जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया से समन्वय करते हुये सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिया ने बताया कि अब तक जनपद में 700 लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। लाभार्थी 7 मई तक भारत सरकार के नेशनल केरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in मे आवेदन कर सकते है। जो लोग निर्धारित तिथि तक आॅनलाइन आवेदन नही कर पायंेगे उनके लिए मेला परिसर में पृथक से काउन्टर लगाकर मौके से ही पंजीकरण किया जायेगा। आवेदन मेले मे ंसभी शैक्षिक योग्यता एवं तकनीकी प्रमाण पत्र मूल में लेकर मेले मे आयेंगे तथा प्रवेश पत्र भी अभियर्थी को लाना अनिवार्य होगा। आवेदन जनपद के सभी सेवायोजन कार्यालयो मे उपलब्ध है।

140820240458 1 फैक्ट्रियों में 1200 पदों पर मिलेगा रोजगार, आप भी मंगलवार को रहना तैयार Independence 16 फैक्ट्रियों में 1200 पदों पर मिलेगा रोजगार, आप भी मंगलवार को रहना तैयार Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *