कास्मोटोलाजिस्ट डा. पवलीन खुराना

चेहरे में निखार और सेहत में चाहिए सुधार तो आइए एडोनिया लेजर एंड वेलनेस सेंटर

लाइफ स्टाइल साक्षात्कार हेल्थ

हल्द्वानी में होने लगा बिना सर्जरी के सुंदर, आकर्षक और फिट दिखने का उपचार
हल्द्वानी। सेहत के साथ सूरत में भी निखार रहे तो लोगों के बीच अलग प्रभाव जमाया जा सकता है। साथ ही आत्मविश्वास में वृ़ि़़द्ध होना भी लाजमी है। अगर आपको भी तंदुरुस्ती के साथ चेहरे में निखार और स्मार्टनेस चाहिए तो आपको हल्द्वानी की ठंडी सड़क स्थित एडोनिया लेजर एंड वेलनेस सेंटर में आना होगा। यहां पर सेंटर संचालक एवं वरिष्ठ कास्मोटोलाजिस्ट डा. पवलीन खुराना के साथ डायटिशियन गुनीत अरोरा, नैचुरोपैथी एवं योग विशेषज्ञ लता कोरंगा फिटनेस के गुर सिखाने के साथ ही चेहरे से दाग, झुर्रियां आदि को बिना सर्जरी ठीक कर सुंदरता में निखार लाने को तैयार बैठी हैं। बीते दिनों इसका शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के हाथों होने के साथ ही लोग केंद्र का लाभ उठाने के लिए आने लगे हैं। वरिष्ठ कोस्मोटोलॉजिस्ट डा. पवलीन खुराना ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास सेहत का ध्यान रखने का समय नहीं होता। जब काम के बोझ से सेहत और सूरत बिगड़ चुकी होती है तो लोग जागते हैं। फिर उन्हें इस तरह केंद्रों की जरूरत पड़ती है। मगर सर्जरी के डर व महंगे खर्च व दूसरा बड़े शहरों में जाने से लोग बचते हैं। ऐसे में बिना सर्जरी चेहरे में निखार के साथ ही योग के जरिये फिट रहने के तरीके सिखाने के लिए हल्द्वानी में ही इस तरह का केंद्र खोल दिया गया है जिससे कि कुमाऊंभर के लोग इसका लाभ उठा सकें।

गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योग
वरिष्ठ कोस्मोटोलॉजिस्ट डा. पवलीन खुराना ने बताया कि केंद्र में अष्टांग योग के आठ अंगों (यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि ) के साथ ही योगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, स्टीम बाथ की सुविधा भी चिकित्सकीय योगा, योग निद्रा, कर्म क्रिया (क्लीजिंग), एक्यूप्रेशर थैरेपी ,मर्म चिकित्सा, स्टीम बाथ, वाटर थैरिपी, एनिमा (प्यूरीफिकेशन) शिरोधारा,आध्यात्मिक योगा), ध्यान, त्राटक क्रिया, योग निद्रा, म्यूजिकल मेडिटेशन के साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योग कराया जाएगा।

शुभारंभ करती डा इंदिरा ह्रदयेश
शुभारंभ करती डा इंदिरा ह्रदयेश
Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *