इंटरव्यू लेते जीएम व एलडीएम

एमएसवाई में 67 और आवेदक इंटरव्यू में सफल, 18 प्रवासी भी शुरू करेंगे स्वरोजगार

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल साक्षात्कार
खबर शेयर करें
1010202501 1 एमएसवाई में 67 और आवेदक इंटरव्यू में सफल, 18 प्रवासी भी शुरू करेंगे स्वरोजगार

डेयरी, पशुपालन में दिखाई रुचि, डीआईसी से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुए साक्षात्कार
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) को सफल बनाने के लिए जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी प्रयासरत हैं। इसके तहत लगातार साक्षात्कार आयोजित कराकर स्वीकृत आवेदन बैंकों को भेजे जा रहे हैं।
शनिवार को भी मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में आनलाइन तरीके से संबंधित तहसीलों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। योजना के तहत 110 आवेदकों को बुलाया गया था। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि अधिकांश आवेदक डेयरी, मुर्गी पालन, पशुपालन, रेस्टोरेंट, बुटीक, फर्नीचर, रेडिमेड गारमेंट व बेकरी लगाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बताया कि साक्षात्कार में 69 आवेदक उपस्थित रहे। दो आवेदन निरस्त किए गए। जबकि 18 प्रवासियों सहित 67 आवेदकों के आवेदन समिति ने पास किए। इनके आवेदन लोन के लिए बैंकों को भेजे गए हैं। बताया कि बैंक से लोन मिलते ही आवेदक स्वरोजगार शुरू कर देंगे।
इस दौरान लीड बैंक प्रबंधक एमएस जंगपांगी, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी केसी सती, प्रबंधक सुनील कुमार पंत, वाईसी शर्मा, पीसी जोशी, हरीश चंद्र तिवारी आदि मौजूद थे।

1710202501 1 एमएसवाई में 67 और आवेदक इंटरव्यू में सफल, 18 प्रवासी भी शुरू करेंगे स्वरोजगार Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *