जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने लिया साक्षात्कार
रुद्रपुर। सरकार की ओर से संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना के तहत नौ आवेदनों को स्वीकृति मिल गई है। बैंक से लोन मिलते ही आवेदक स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना की जिला स्तरीय चयनित समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें योजना के तहत आवेनदन कर चुके आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए ।
जिलाधिकारी रंजना ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत 11 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमें उपस्थित 08 आवेदको का साक्षात्कार लेकर आवेदन स्वीकृत कर सम्बन्धित विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास ऋण (होम-स्टे) विकास योजना के अन्तर्गत एक आवेदन प्राप्त हुआ था। उक्त आवेदक का साक्षात्कार लेकर आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है। उन्हांेने आवेदको से कहा कि जिस कार्य के लिए ऋण दिया जा रहा है, लाभार्थी उसी योजनाओं पर कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल सिंह वोहरा, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, एआरटीओ बीके सिंह, एएलडीएम मनोज कुमार उपस्थित थे।