एक वाहन गढ़वाल तो दूसरा कुमाऊं के लिए रवाना

पूरे प्रदेश में घूमेंगे मतदाता जागरूकता वाहन: सौजन्या

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाताओं को किया जाएगा प्रेरित
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने आज सचिवालय में मतदाता जागरूकता के लिये मतदाता जागरूकता सचल वाहनों (वोटर अवेयरनेस वैन) को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट के पंजीकरण के लिए प्रेरित करना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि विधानसभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल के लिए एक-एक वोटर अवेयरनेस वैन को देहरादून से रवाना किया गया।

एक वाहन गढ़वाल तो दूसरा कुमाऊं के लिए रवाना
उन्होंने बताया कि गढ़वाल मण्डल में 15 नवंबर को देहरादून, विकासनगर एवं चकराता, 16 नवंबर को त्यूनी, पुरोला, बड़कोट, 17 नवंबर को उत्तरकाशी, टिहरी और घनसाली, 18 नवंबर को तिलवाड़ा, अगस्तयामूनी एवं ऊखीमठ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। दिनांक 19 नवंबर को रूद्रप्रयाग, गौचर, कर्णप्रयाग, 20 नवंबर को श्रीनगर, पौड़ी, सतपुली, 21 नवंबर को लैंसडॉउन, कोटद्वार, हरिद्वार, 22 नवंबर को बहादाराबाद, लक्सर और रूड़की में वैन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। कुमाऊं मण्डल में 15 नवंबर को जसपुर, 16 नवंबर को काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, एवं रूद्रपुर, 17 नवंबर को किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, बनबसा, 18 नवंबर को टनकपुर, चंपावत एवं लोहाघाट, 19 नवंबर को पिथौरागढ़, डीडीहाट एवं थल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 20 नवंबर को चैकोली, बागेश्वर, कौसानी, सोमेश्वर, 21 नवंबर को द्वाराहाट, रानीखेत एवं अल्मोड़ा, और 22 नवंबर को मुक्तेश्वर, नैनीताल एवं हल्द्वानी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *