रुद्रपुर। सोमवार को पांच मन्दिर धर्मशाला में उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पेशनर्स की तमाम समस्याएं उठाई गई। साथ ही सरकार से समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। समय पर समस्याओं का निदान न होने पर आंदोलन की राहत अपनाने की चेतावनी दी गई।
बैठक में शाखा जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, बागेश्वर, भिकियासैण, हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ,़ चम्पावत, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, रुद्रप्रयाग आदि शाखाओं के सदस्यों /पदाधिकारियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ेंः कुमाउंनी में बात कर बुजुर्ग महिलाओं की चेन छीन लेता था पूर्व फौजी, अब गया जेल
इन मुददांें पर सरकार का खींचा ध्यान
1-राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में ओपीडी एवं भर्ती की स्थिति में कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
2-राजकीय पेंशनर्स एवं परिवारिक पेंशन से गोल्डन कार्ड की मासिक कटौती कार्यरत कर्मचारियों की तुलना में 50 प्रतिशत की जाए। क्योंकि पेंशनर्स को कर्मचारियों की तुलना में 50 प्रतिशत तथा परिवारिक पेंशनर को 30 प्रतिशत पेंशन मिलती है।
3. 18 माह फ्रीज डीए ऐरियर का भुगतान
4. 80 वर्ष की उम्र में 20 प्रतिशत पेन्शन बढ़ोत्तरी की व्यवस्था के बजाय 65 वर्ष पर पांच प्रतिशत, 70 वर्ष पर 10 प्रतिशत, 75 वर्ष पर 15 प्रतिशत और 80 वर्ष पर 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की व्यवस्था की जाए।
5.जनपद में राजकीय व निजी चिकित्सालय पर निगरानी व गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है अथवा नहीं, इसके लिए जिला अधिकारी/मुख्यचिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय। ताकि जनपद में ही समस्या का निदान हो सके।
6.राजकीय पेंशनर्स को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना(एसजीएचएस) के अंतर्गत समस्त पेंशनर्स का आहरण वितरण अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी /मुख्य कोषाधिकारी /कोषाधिकारी को नियुक्ति किए जाए।
7. उत्तर प्रदेश के शासनादेश की भांति 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक वेतनबृद्धि दी जाए।
8. जिन सदस्यों द्वारा गोल्डन कार्ड से इलाज कराने से मना कर दिया ,जो इस योजना गोल्डन कार्ड में शामिल होना चाहते हैं उनको एक मौका अवसर प्रदान किया गया जब वह इस योजना में शामिल हो उनकी कटौती इस तिथि से की जाए।
यह भी पढ़ेंः बाइक पर सवार होकर निकले डीएम बंसल, ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा
बैठक में जीएस जैन प्रदेश संरक्षक, बची सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष, बाली राम चौहान, प्रदेश महामंत्री, बीएल शाह अध्यक्ष सीएस रावत, एसके नैयर महासचिव, एलडी पान्डे, वीसी तिवारी, आरसी पान्डे, जगदीश पाटनी, सीबी घिल्ड़ियाल कोषाध्यक्ष, पान सिंह रौतेला, राजबहादुर शर्मा, वीके शर्मा, केएस रावत, पनवेश गुप्ता, एसके मलिक, जय किशन राम, सत्य प्रकाश, राजकुमार त्यागी, कमला रानी वर्मा, वीकेएस यादव, दीप चन्द्र शर्मा, सतीश चन्द शर्मा, हरफूल सिंह राठी, सीता सिंह, डा. प्रताप सिंह गड़िया, बीडी गंगवार, बाबू सिंह शाक्य, पीसी नौडियाल, एसपी यादव, बीके नैनवाल आदि मौजूद थे।