जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण
रुद्रपुर। शहर के पुराने अस्पताल की भूमि का सदुपयोग होगा। यहां पर प्रशासन जिला अस्पताल बनाने की तैयारी कर रहा है। शहर के बीचोंबीच पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने से यह स्थान जिला अस्पताल के लिहाज से बेहतर है। यहां पर मरीजों को आने-जाने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
बुरुवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने इन्द्रा चैक स्थित पुराने चिकित्सालय का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्हांेने कहा कि जिला चिकित्सालय बनाने हेतु इससे उपयुक्त जगह और कहीं नहीं मिलेगी। क्यांेकि पुराना चिकित्सालय शहर के बीचों बीच स्थित है और बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के नजदीक है। साथ ही सभी के लिये सुविधाजनक है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पुराने चिकित्सालय में 13 एकड़ भूमि है जो जिला चिकिल्सालय बनाने हेतु पर्याप्त है। उन्होने कहा यहां जिला चिकित्सालय के साथ जिला आयुर्वेद युनानी चिकित्सालय बनाया जायेगा जिसके अलग-अलग ब्लॉक होंगे।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज शर्मा को निर्देश दिये कि आर्किटेक्ट के माध्यम से चिकित्सालय का डिजाईन तैयार कर प्रस्तुत करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया व जानकारियां ली।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, सीएमएस डा. आरके सिन्हा, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. आलोक शुक्ला आदि मौजूद थे।