haldwani

दावा: नवम्बर तक हल्द्वानी की सड़कें हो जाएंगी गडढामुक्त

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

हल्द्वानी। लम्बे समय सम बदहाल हल्द्वानी की सड़कों को गडढामुक्त करने का अभियान चल रहा है। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि नवम्बर माह तक हल्द्वानी की सड़कों को गडढामुक्त कर लिया जाएगा। बरसात के बाद 18 किमी सड़क पर गडढे भरने का काम विभाग कर चुका है।
बता दें कि लम्बे समय से शहर की सड़के खस्ताहाल हैं। बरसात के दौरान विभाग काम नहीं करा पाए इससे इनकी स्थिति और बदतर हो गई थी। इसके बाद डीएम ने विभाग को सड़कों को शीघ गडढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए दिसम्बर तक का समय दिया गया था लेकिन विभाग नवम्बर में ही काम पूरा होने का दावा कर रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता अशोक कुमार के मुताबिक, विभाग ने हल्द्वानी की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान के तहत 49 किमी क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत कर दी है। 89.47 किमी शहरी और ग्रामीण सड़क मार्गों पर पैचवर्क का काम 18 मई से शुरू हुआ था। विभाग तय समय से पहले नवंबर में पैचवर्क का काम पूरा करा लिया जाएगा। बताया कि 18 मई से बरसात शुरू होने तक विभाग ने 68.4 लाख रुपये में 31 किमी में पैचवर्क का काम पूरा किया है। बरसात के बाद 18 किमी सड़क पर गड्ढे भरने का कार्य पूरा हो चुका है जिसमें 125.78 लाख रुपये खर्च हुए। वर्तमान में 40 किमी मार्ग पर काम और शेष है।

ईई के अनुसार, लोनिवि के डाटा रिर्पोटिंग एप में सड़कों की 79 शिकायतें पहुंची थी। विभाग ने 50 लाख रुपये की लागत से इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर लिया है। विभाग ने पैच का काम बिटोमिन से किया। कई जगहों पर रेडिमिक्स बैग से भी सड़कों के गड्ढे भरे गए। रेडिमिक्स 25 किलो वजन का रेडीमेड मसाले से भरा बैग होता है जिससे गड्ढे भरने का काम त्वरित गति से किया जाता है।
सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य आधा हो चुका है। दिसंबर तक लक्ष्य पूरा किया जाना था लेकिन नवंबर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *