IMG 20240813 WA0358 शहीद को नमन कर गौलापार में शान से निकाली तिरंगा यात्रा

शहीद को नमन कर गौलापार में शान से निकाली तिरंगा यात्रा

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

हल्द्वानी। भाजपा गौलापार मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत से गौलापार मण्डल में तिरंगा यात्रा कालीचौड़ मन्दिर गेट बायपास रोड गौलपार से गूसापुर चोरगलिया तक निकाली गई। तिरंगा यात्रा निकालने से पहले खेड़ा गौलापार में बने भारत के प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा के स्मारक में पुष्प-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

उसके बाद भारत माता की जयकारो के साथ तिरंगा यात्रा कालीचौड़ मन्दिर गेट से प्रारम्भ हुई सैकड़ों की संख्या में बाईक में तिरंगा लगाए हुवे लोग भारत भारत माता की जय के नारों के साथ घूसापुर चोरगलिया पहुंचे।

यात्रा में जगदीश नौला, गोविन्द मिश्रा, पान सिंह मेवाड़ी, रविन्द्र रेकुनी, जीवन आर्या, किशोर चुफाल,बसन्त सनवाल, नन्दन बोरा, कमल दुर्गपाल,बसन्त आर्या,बालम बिष्ट, कमलेश बिष्ट, ललीत आर्या, प्रकाश बेलवाल, बहादुर सिंह कार्की, नेत्र सिंह,कैलाश राज, कैलाश गोस्वामी, हरगोविंद पचवाड़ी, दीवान सम्मल, हरीश बेलवाल, सोनू मेहरा,माला आर्या , भावना आर्या, भारती जोशी, पवन तिवारी, नितीन सुयाल, हेम बेलवाल, मनोज कर्नाटक,आनन्द मेहता, हरीश बिष्ट, खिमेश बेलवाल, चन्दन नैथानी, हरीश विष्ट, हरीश सम्मल, आनन्द शर्मा, गोपाल रोतेला, भूपेंद्र सिंह ,महेन्द्र बिष्ट, योगेश बोरा, आदि लोग उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *