तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन
भीमताल/हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से प्रायोजित और निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी की ओर से भीमताल में आयोजित ऐपण आर्ट और आर्टिफिशियल ज्वैलरी पर आधारित तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का समापन हो गया है। सरस परिसर में समापन अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार कांबोज और निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक संजीव भटनागर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
गुरुवार को तीन साप्तहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक विपिन कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वरोजगार शुरू करने में अहम भूमिका निभाते हैं। कहा कि विभाग समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण जिलेभर में आयोजित करा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ लेकर तमाम महिलाएं व युवतियां स्वरोजगार भी स्थापित कर चुकी हैं।
वहीं निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक संजीव भटनागर ने कहा कि ऐपण कुमाऊं की संस्कृति है और वर्तमान में ऐपण स्वरोजगार का बेहतर जरिया बन चुकी है। इसके अलावा आर्टिफिशियल ज्वैलरी की भी मांग काफी रहती है।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर हेमा खनायत, सीमा बोहरा, दुष्यंत सिंह, चम्पा देवी, दया मेहरा, अनीता, हेमा जोशी, खिला सहित तमाम लोग मौजूद थे।