ऋण स्वीकृत व प्राप्त लाभार्थियों के उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन
हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र परिसर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण स्वीकृत एवं प्राप्त लाभार्थियों के लिए आयोजित साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही लगन और मेहनत के बल पर अच्छा कारोबार स्थापित करने के टिप्स दिए गए।
एमएसएमई के सहायक निदेशक अमित कुमार ने एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। लीड बैंक प्रबंधक एमएस जंगपांगी ने बैंक से संबंधित जानकारी प्रदान की। राज्य कर की सहायक आयुक्त उर्मिला पिंचा ने जीएसटी से जुड़ी जानकारी देने के साथ ही जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। वहीं प्रबंधक सुनील कुमार प्रबंधक ने सफल उद्यम के लिए लगातार मेहनत और लगन को जरूरी बताया।
इस अवसर पर सफल उद्यमी के रूप में पहुंचे गायत्री फ्लोर मिल के मुकेश बेलवाल ने अपनी कामयाबी, संघर्ष और अनुभव साझा किए। इस दौरान तमाम लाभार्थी मौजूद थे।