भीमताल। मुक्तेश्वर स्थित कॉटेज से चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी माल भी बरामद कर लिया गया है। मुक्तेश्वर स्थित एक कॉटेज में बीते दिवस हुई चोरी का मुक्तेश्वर पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। साथ ही चोरी का माल बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को जीपी गुप्ता ने मुक्तेश्वर स्थित कॉटेज से 5 बेड, 2 फ्रिज, 2 गीजर, 5 गद्दे, 2 डाइनिंग टेबल, 10 कुर्सी, 1 सोफा सेट, 13 पर्दे, 1 राउंड टेबल, 3 साइड टेबल व किचन के बर्तन चोरी होने के संबंध में थाना मुक्तेश्वर में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना मुक्तेश्वर में एफआईआर नंबर 17/2024 धारा 305/ 324 (4)/35 पंजीकृत कर उप निरीक्षक अरुण राणा विवेचना कर रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने संबंधित को चोरी के अनावरण हेतु टीम गठित किए जाने के निर्देश दिए गये थे। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले का शीघ्र खुलासा हेतु पुलिस टीम गठित कर तीन अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र श्यामसुंदर निवासी सरना मुक्तेश्वर, मुकेश कुमार सरना मुक्तेश्वर और चेतन आर्य पुत्र जगदीश चंद्र निवासी भवाली को गिरफ्तार कर अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी हुआ पूरा सामान बरामद कर लिया है।