25HLD1 संशोधित : दुष्कर्म और पोक्सो की धारा में फरार मुकेश बोरा गिरफ्तार

संशोधित : दुष्कर्म और पोक्सो की धारा में फरार मुकेश बोरा गिरफ्तार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दुष्कर्म और पोक्सो की धारा में फरार चल रहे आरोपी नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के चक्कू चौक से गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया कि आरोपी बोरा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में था। रामपुर में वह अपने अधिवक्ता से मिलने पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एससएसपी मीणा ने मुकेश को गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

मुकेश बोरा पर दुग्ध संघ में आउटसोर्सिंग के जरिये नौकरी पर लगी महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए १ सितंबर को लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी दिन पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। इसके बाद मुकेश पर महिला की नाबालिग बेटी से भी छेड़छाड़ का आरोप लगा और २ सितंबर को मुकेश बोरा पर पॉक्सो की धारा बढ़ा दी गई। तभी से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर बोरा कोर्ट गया था। कोर्ट ने याचिका निरस्त की तो वह हाईकोर्ट पहुंच गया था। १३ सितंबर को हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर सशर्त रोक लगा दी थी। १७ को गिरफ्तारी की याचिका खारिज हो गई और तब से बोरा फरार हो गया था। मुकेश बोरा को पकड़ने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितीन लोहनी के पर्यवेक्षण में पांच टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद से पुलिस की टीमें अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी मुकेश बोरा का कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी बोरा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है।

मुक्तेश्वर में कॉटेज से चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से आखिरकार पुलिस टीम ने अभियुक्त मुकेश बोरा को चाकू चौक थाना व जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के पास लगे अमरुद के ठेले के पास से गिरफ्तार कर लिया। वार्ता के दौरान एसपी क्राइम हरबंश सिंह, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी मौजूद रहे। पुलिस टीम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, लालकुआ कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल, रामनगर कोतवाल अरुण सैनी, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी सजीत राठौर, हल्दूचौड चौकी प्रभारी गौरव जोशी, बेतालघाट था‌नाध्यक्ष अनीश अहमद, बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, एसआई वंदना चौहान, हैड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, एसओजी से हैड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, एसओजी कांस्टेबल चन्दन नेगी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, अशोक कम्बोज, लक्ष्मण राम, बलवंत सिंह, अनिल गिरी शामिल रहे।

हल्द्वानी। गिरफ्तारी के बाद दुष्कर्म और पोक्सो के आरोपी मुकेश बोरा का बयान भी सामने आया है। मीडिया के सामने मुकेश बोरा ने बयान देते हुए कहा कि उनको राजनीतकि षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। जो लोग उसे चुनाव में नहीं हरा पाए उन लोगों ने यह अंतिम हथकंडा अपनाकर उसका ३४ वर्ष का राजनीतिक कैरियर खत्म कर दिया। लेकिन गोलू देवता और न्यायपालिका से पूरी उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *