पीएमजीएसवाई के तीनों डिविजनों के कार्यों की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज
नैनीताल। पीएमजीएसवाई के अफसरों की कार्यशैली से नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह खासी नाराज हैं। वजह भी साफ है। अच्छा मौसम और अनुकूल समय होने के बाद भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अफसर सात महीने में महज पाँच किलोमीटर सड़क ही बनवा पाए। जबकि 69.3 किलोमीटर सड़क का लक्ष्य पीएमजीएसवाई के तीन डिविजनों पर है। तीन डिविजनों की टीम होने के बाद भी सड़क निर्माण बेहद धाीमी गति से किया गया। इससे नैनीताल जिले को विकास के मामले में डी श्रेणी प्राप्त हुई है।
कार्यालय सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमजीएसवाई के लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित सड़कों की प्रगति की जब डीएम वंदना सिंह ने समीक्षा की तो हकीकत सामने आई। बेहद धीमा गति से सड़क निर्माण होने पर उन्होंने पीएमजीएसवाई के तीनों डिविजनों ककी कार्यशैली पर पर नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा कि भौतिक प्रगति में तेजी के लिए विभाग ठोस कार्ययोजना बनाकर हर दिन का लक्ष्य तय कर उसके अनुरूप कार्य करें। ज्योलीकोट डिविजन के अधिशासी अभियंता ने बताया कि तीनों डिविजनों की ओर से वार्षिक लक्ष्य 69.3 किलोमीटर के सापेक्ष अगस्त तक 4.95 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम व भविष्य में होने वाले चुनावों में कार्मिकों की ड्यूटी लगने से कार्य प्रभावित हो सकता है लिहाजा अभी से नवंबर तक ए श्रेणी अर्जित करें।
बैठक में अधिशासी अभियंता (ज्योलीकोट) मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता (काठगोदाम) मीना भट्ट, अपर संख्याधिकारी कमल सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।