बैठक लेते सीडीओ नरेंद्र भंडारी

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगी रन फार फन रेस, मिलेगा नकद इनाम

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

सीडीओ भंडारी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
हल्द्वानी। आगामी आठ मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में महिला रन फाॅर फन रेस व महिला फुटबाल मैच का आयोजन होगा। मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले रेस व फुटबाल मैच की तैयारियों के लिए कोआपरेटिव बैक सभागार में बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियोें को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
रन फाॅर फन रेस एमपीपीजी डिग्री कालेज से प्रारम्भ होकर मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मंे समाप्त होगी। जबकि महिला फुटबाल मैच मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मंे होगा। महिला रन फाॅर फन रेस ओपन टू आॅल होगी। रन फाॅर फन रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली प्रतिभागियों को 5000, 3000 एवं 2000 का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही 10 प्रतिभागियों को 1000-1000 का सांत्वना पुरस्कार नगद दिया जायेगा।
भण्डारी ने खेल अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे तथा पुलिस रेस के दौरान यातायात व्यवस्था बनायेंगे। शिक्षा अधिकारी स्कूलों में बालिकाओें को रेस मंे प्रतिभाग करायेंगे तथा व्यायाम शिक्षकोें की तैनाती भी सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रन फाॅर फन में सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट व आर्गेनिक होली कलर दिया जायेगा।
बैठक मेें सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, सीओ बीएस धौनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, डीओ पीआरडी दीप्ति जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *