केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बैठक लेकर विकास कार्यो की समीक्षा की
पंतनगर। केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने एनेक्सी भवन पहुंचकर जनपद में चल रहे विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा की।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जनपद में डेंगू के मरीजों एवम प्रकरणों पर पैनी नजर रखी जाए, और जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिलते हैं उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में किसी भी दवाई की कमी न हो और दवाइयों की आपूर्ति हेतु समय से मांग की जाए।
उन्होंने एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु सभी औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए काम शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संजय वन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुरक्षात्मक दृष्टि से सोलर फैंसिंग कराने व एक साइड से सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संजय वन में पर्यटकों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और कैंटीन आदि की भी व्यवस्था की जाए। संजय वन में विद्युत आपूर्ति हेतु सांसद निधि से 6 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि संजय वन शीघ्र ही पूर्व की भांति पर्यटकों से चहकेगा और महकेगा।
उन्होंने रोड निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि रुद्रपुर बायपास निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु तेजी से कार्यवाही की जाए और भूमि अधिग्रहण एवम मुआवजा वितरण की कार्यवाही भी तेजी से की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोई समस्या हो तो उस समस्या के निस्तारण हेतु प्राथमिकता से अवगत कराएं। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिंचाई को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार दीपावली पर 2000 निर्धन परिवारों को भूमि फ्री होल्ड का तोहफा देने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 50 वर्ग मीटर की वर्तमान में कम से कम कीमत 13 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री भी फ्री कराने की दिशा में भी प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही श्री भट्ट ने आकांक्षी जनपद के अंतर्गत संचालित गतिविधियों, ईएसआई हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज,जसपुर में रेडियो स्टेशन, पेयजल आदि विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में विधायक शिव अरोरा ने सड़क निर्माण, चिकित्सा आदि से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
बैठक में विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, डीएफओ हिमांशु बागरी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, डीपीओ अभय प्रताप सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा आदि उपस्थित थे।