कदली दल को दिया प्रदान करेंगे अतिथिगण
नैनीताल। अपार आस्था और श्रद्धा का उत्सव श्री नन्दा देवी महोत्सव का आगाज बुधवार यानी 20 सितम्बर को होगा। श्रीराम सेवक सभा द्वने महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार दोपहर दो बजे महोत्सव का विधिवत उदघाटन होगा, जिसमें सभा के बाल कलाकार नंदा चालीसा प्रस्तुत करेंगे। जबकि छोलिया टीम आकर्षक प्रस्तुति से समां बाधेगी और झोड़ा नृत्य होगा। अतिथि कदली दल को दिया प्रदान करेंगे।
महोत्सव के दौरान सुगम व्यवस्थाके लिए स्काउट एंड गाइड के वॉलंटियर अपनी सेवा देंगे। नगर सचिव कुंदन सिंह सुयाल ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर, सीआरएसटी इंटर कॉलेज, बीएसएसवी सैनिक, आरएसएसएसवी निसांत, बालिका विद्या मंदिर, कुंदन लाल साह ट्रस्ट नगर पालिका इंटर कॉलेज, जीजीआईसी नैनीताल, जीजीआईसी खुरपताल के वॉलंटियर भाग लेंगे।
इधर मुकेश जोशी और प्रो ललित तिवारी ने आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत से मुलाकात कर उन्हें महोत्सव की टोपी पहनाई और महोत्सव में आमंत्रित किया। अष्टमी के दिन पंचारती में प्रो प्रदीप जोशी चेयरमैन एनटी और पूर्व अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग न्यू दिल्ली प्रतिभागिता करेंगे। महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी नगर वासियों को महोत्सव में आमंत्रित किया है।

