सुबह हुई झमाझम बारिश, अभी भी छाए हैं बादल
हल्द्वानी। मौसम विभाग की संभावना के अनुसार बुधवार सुबह जिलेभर में कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। कई जगह जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं बीते कई दिनों से हो रही बारिश से नैनीताल जिले के सात ग्रामीण मार्ग बंद हैं। कुछ मार्ग एक-दो दिन से तो कुछ मार्ग एक सप्ताह बाद भी नहीं खुल पाए हैं। हालांकि प्रशासन मार्ग खुलवाने के प्रयास में लगा हुआ है। वहीं कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है और पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित है।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल के अनुसार जिले के सात ग्रामीण मार्ग बंद हैं। वहीं जनपद में विद्युत आपूर्ति भीमताल ब्लाक के ग्राम भदयूनी, भलूटी और धुरा में बाधित है। जबकि तहसील हल्द्वानी के काठगोदाम, दमुवाढूंगा, फतेहपुर और ऊँचापुल के समीपवर्ती इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
ये हैं बंद ग्रामीण मोटर मार्ग
1. राजभवन-ईस्ट लेगन रोड
2. फतेहपुर-बेल बसानी
3. बिनकोट-चंद्रकोट मार्ग
4. बजून-अधौडा-अक्सू
5. बानना मोटर मार्ग
6. देवीधुरा सौड़-बाघनी
7. डोला- न्याय पंचायत

