ias anand wardhan वरिष्ठ IAS आनंद बर्द्धन हो सकते हैं नए मुख्य सचिव

वरिष्ठ IAS आनंद बर्द्धन हो सकते हैं नए मुख्य सचिव

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 वरिष्ठ IAS आनंद बर्द्धन हो सकते हैं नए मुख्य सचिव

देहरादून। शासन में तैनात अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इस बार वह यही जिम्मेदारी दोबारा निभाए जाने की इच्छुक नहीं मानी जा रही हैं। मंगलवार को रतूड़ी ने राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की।

बर्द्धन 1992  बैच के अधिकारी हैं। उत्तराखंड की नौकरशाही में बर्द्धन वर्तमान में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता के आधार पर उनके मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। आधिकारिक सूत्र भी बर्द्धन को मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावना जता रहे हैं। वैसे बर्द्धन का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी सूचीबद्धता हो गई है। लेकिन बर्द्धन उत्तराखंड में रहकर ही अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं। हालांकि उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध होने पर उनके केंद्र जाने के कयास भी लगाए गए थे।

1710202501 1 वरिष्ठ IAS आनंद बर्द्धन हो सकते हैं नए मुख्य सचिव Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *