ईज आफ डूइंग बिजनेस के तहत कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला आयोजित
कुमाऊं जनसन्देश, रुद्रपुर। उद्यमियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उददेश्य से सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी बनाने की तैयार जोरों से चल रही है। इसके तहत एक पोर्टल के माध्यम से 24 से अधिक विभागों की उद्यागों से जुड़ी सुविधा जल्द ही उद्यमियों को मिल सकेंगी। इस सुविधा के बाद उद्यमियों को बार-बार सरकारी विभागों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। इस सम्बंध में गुरुवार को रुद्रपुर स्थित जिला उद्योग केन्द्र सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उद्यमियों समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक चंचल सिंह बोहरा ने बताया कि गुरुवार को उद्योग केन्द्र परिसर स्थित एमएसएसई सभागार में ईज आफ डूइंग बिजनेस के तहत कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। बताया कि ईज आफ डूइंग बिजनेस के तहत फीडबैक डाटा सुधार, एकल खिड़की व्यवस्था के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों के निस्तारण तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा उपभोक्ताओं के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके तहत उद्यमियों के हित के लिए सभी विभागों की ओर से संचालित सुविधाओं का लाभ जनपद के उद्यमियों को जल्द ही एक क्लिक पर मिल सकेगा। इससे उद्यमियों को सहुलियत होने के साथ ही घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। पोर्टल का संचालन शुरू हो जाने से उद्यमियों को विभागों के बार-बार चक्कर लगाने के झंझट से छुटकारा भी मिल जाएगा।
महाप्रबन्धक बोहरा ने बताया कि जनपद स्तर पर समस्त उद्यमियों को एक पोर्टल के माध्यम से सभी संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं मुहैया कराई जानी हैं। ताकि उद्यमियों को अपने उद्योग से संबंधित सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस दौरान पोर्टल के प्रारूप और एकल खिड़की व्यवस्था पर समस्त विभागों व उद्योग प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई।
कार्यशाला का संचालन रजनीश पांडे और प्रीतम तिवारी ने किया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के सहायक विकास अधिकारी चंदन सिंह नेगी, केजीसीसीआई से अशोक बंसल, प्रशांत कुमार, विधि उपाध्याय, प्रकाश चन्द्र, हरेेन्द्र धामी, रवि सरन, संजय शर्मा, उत्तम सिंह समेत तमाम विभाग अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।