बैठक लेते सीडीओ आशीष भटगई

हर रोज एमएसवाई की प्रगति रिपोर्ट जानेंगे सीडीओ आशीष भटगई

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर

बैंकों को भी दिए योजना के तहत प्राथमिकता से लोन देने के निर्देश
कुमाऊं जनसन्देश, रुद्रपुर। हाल ही में उधमसिंहनगर के मुख्य विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण करने वाले आशीष भटगई ने राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) को बेहतर तरीके से जनपद मेें लागू करने की पहल शुरू कर दी है। इसके तहत बैंकों को विशेष निर्देश तो दिए ही हैं। साथ ही योजना की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाएगी। सीडीओ ने हर रोज की प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक चंचल सिंह बोहरा और लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल को दिए हैं। सीडीओ का कहना है कि अधिक से अधिक पात्र बेरोजगारों को योजना का लाभ दिलाया जा सके, इसके लिए विभाग और बैंक तालमेल के साथ काम करें।
गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर आशीष भटगई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। बैठक में अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक केडी नौटियाल ने बताया कि कि जनपद में एमएसवाई योजनान्तर्गत 200 के लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न बैंको को 164 आवेदन भेजे गये हंै जिनमें से 55 पर ऋण स्वीकृत हो चुका है तथा 16 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सीएस बोहरा ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों के आवेदन आॅनलाईन वर्चुवल साक्षात्कार के उपरान्त बैंको को भेजे जाते हंै तथा विभाग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी को हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट दिया जाता है ताकि ऋण वितरण व सब्सिडी क्लेम सम्बन्धी प्रक्रिया निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी भटगई ने अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये हैं कि जो आवेदन पत्र बैंकांे को प्रेषित किये गये हैं उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुये लाभार्थी को ऋण वितरण व सब्सिडी क्लेम की कार्यवाही सम्पन्न करायें। उन्होंने महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये हैं कि सभी लाभार्थियों को निरन्तर विभागीय सहयोग प्रदान करते हुए ऋण सम्बन्धी औपचारिकतायें पूर्ण कराई जाये ताकि जनपद को आवंटित लक्ष्य समय से पूर्ण हो सके। इसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा भी की जायेगी तथा महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र तथा लीड बैंक प्रबन्धक प्रतिदिन की प्रगति से उन्हें अवगत करायेंगे।
बैठक में एम त्रिपाठी, चीफ मैनेजर, यूबीआई, जितेन्द्र यादव, शाखा प्रबन्धक, एक्सिस बैंक, एएस कुटियाल, मैनेजर फाइनेन्स एसबीआई, एमएस हरदयाल, सीनियर मैनेजर सीबीआई, कमल वर्मा, सीनियर मैनेजर यूजीबी, मुक्करम अली, चीफ मैनेजर पीएनबी, अजय सिंह चैहान, मैनेजर आईओबी उपस्थित थे।

140820240458 1 हर रोज एमएसवाई की प्रगति रिपोर्ट जानेंगे सीडीओ आशीष भटगई Independence 16 हर रोज एमएसवाई की प्रगति रिपोर्ट जानेंगे सीडीओ आशीष भटगई Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *