devboomi vyar mandal पहाड़ों में नकली माल बेचने वालों का बहिष्कार करने का संकल्प

पहाड़ों में नकली माल बेचने वालों का बहिष्कार करने का संकल्प

उत्तराखण्ड कारोबार ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। साथ ही पहाड़ों में नकली माल लाकर बेचने वालों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया। इस बीच नवनियुक्त महानगर प्रभारी एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट रज्जी का स्वागत किया गया।

 

इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष कुंवर ने कहा कि हम व्यापारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों का भी ध्यान रखें। नकली माल, ब्रांडेड कंपनियों के मिलते जुलते नामों से बिकने वाले माल और एक्सपायरी माल आदि का ध्यान रखें। हमको नकली माल बेचने वालों पर भी नजर रखनी होगी। अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष मनोज पंवार ने कहा कि प्रशासन दुकानों में नकली माल, नकली मावा के नाम पर दुकानदारों को परेशान करता है, जबकि दुकानदार को असली नकली का पता नहीं रहता है। इसलिए प्रशासन राज्य की सीमा में ही नकली माल को रोकने का प्रबंध करे। भीमताल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा कि रेड़ी फेरी वाले गांव-गांव, घर, गली माल बेचने जा रहे है जो एक तरफ तो सरकार को टैक्स नहीं दे रहे है, वहीं दूसरी ओर दुकानदारों को तो नुकसान होता ही है और उपभोक्ता भी ठगा जाता है।

रामनगर अध्यक्ष विपिन कांडपाल ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार ने लोकल दुकानदारों की कमर तोड़ दी है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल ने कहा कि सरकार को इस छोटे राज्य के लिए कोई ठोस नीति बनानी होगी वरना पलायन और बेरोजगारी और बढ़ेगी। बैठक का संचालन प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल व प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने किया।
इस दौरान अजय कृष्ण गोयल, कृष्ण कुमार आगरी, गोपाल दत्त भट्ट, हिमांशु पांडेय, शंकर दत्त जोशी, श्याम सिंह नेगी, घनश्याम वर्मा, डा. केदार पलड़िया, भास्कर सुयाल, हिमांशु मेर, भुवन दरम्वाल, सावन सिंह जीना, हर्ष सिंह जलाल, महेश चंद्र जोशी, हरीश चंद्र पांडेय, नेत्र भ्बल्लभ जोशी, यमुना दत्त जोशी, रमेश चंद्र उपाध्याय, राजेश अधिकारी, मनमोहन बिष्ट, नीरज थापा, राकेश सिंह धपोला, योगेश चंद्र बमेठा, रवि गुप्ता, संजय कृष्ण परगाई, प्रीतम सिंह जीना सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *