Screenshot 2024 0729 054503 पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर ने ओलम्पिक में भारत को दिलाया पहला पदक, पीएम मोदी ने फोन पर दी बधाई

पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर ने ओलम्पिक में भारत को दिलाया पहला पदक, पीएम मोदी ने फोन पर दी बधाई

उत्तराखण्ड करियर ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल युवा
खबर शेयर करें

नई दिल्ली।

पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने शुरू से ही तीसरा स्थान बरकरार रखा और तीसरा स्थान ही हासिल किया। मनु शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली भारत की पहली महिला एथलीट हैं। इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया। 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था। उनकी इस उपलब्धि पर खेल जगत के तमाम दिग्गजों ने बधाई दी।

 

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीत लिया। उनकी ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी। वहीं, मनु ने भी उनका आभार जताया।

पीएम मोदी ने पहले मनु को ट्वीट कर बधाई दी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक ऐतिहासिक पदक। बहुत बढ़िया, मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीतने के लिए। कांस्य पदक के लिए बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।”

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *