IMG 20240729 WA0281 पूर्व दर्जा मंत्री पनेरू ने सीएम के समक्ष उठाई क्षेत्र की समस्याएं

पूर्व दर्जा मंत्री पनेरू ने सीएम के समक्ष उठाई क्षेत्र की समस्याएं

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी

हल्द्वानी। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  से उत्तराखंड खंड सदन दिल्ली में मुलाकात कर नैनीताल ऊधम सिंह नगर में परिवहन विभाग के  फिटनेस सेंटर बंद करने की मांग, भीमताल विधानसभा क्षेत्र की सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली से अवगत कराया। उन्होंने बरसात में फसलों को हुए नुकसान का किसानों का बीमा होने के बावजूद  मुआवजा ना देने सहित तमाम समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

 

इस पर मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को तत्काल कारवाई करने के आदेश दिए तथा पूरा विश्वास दिलाया कि फिटनेस सेंटर में अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी को बर्दास्त नही किया जाएगा। पनेरू ने बताया की उक्त क्षेत्र मे वर्तमान जिलाधिकारी नैनीताल के द्वारा तीन बार दूर क्षेत्रों का दौरा किया लेकिन सरकारी नियम कानूनों के कारण क्षेत्र में कोई भी राहत तत्काल प्रभाव से नहीं मिल पा रही है तथा दो सौ गांव की जोड़ने वाली सड़क काठगोदाम हैंडाखान सिमलिया बैंड़ सड़क शीध्र ठीक करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में सुशील भट्ट, दीपक परगांई, हेम चंद्र पनेरु, नवीन पनेरु, मनोज पनेरु आदि मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *