प्रशिक्षण प्राप्त 35 महिलाओं को बांटे गए प्रमाण पत्र
ओखलकांडा/हल्द्वानी। अब ओखलकांडा क्षेत्र की तमाम महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकेंगी। क्षेत्र की 35 महिलाओं ने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से आयोजित 10 दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।
गुरुवार को विकासखण्ड ओखलकाण्डा के ग्राम गरगड़ी तल्ली में स्वयं सहायता समूह की 35 महिलाओं को दिये गये मोमबत्ती निर्माण के 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर एलडीएम एमएस जंगपांगी, बड़ौदा आरसेटी के निदेशक जयपाल सिंह राणा, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आॅपरेटिव बैंक, ओखलकाण्डा के शाखा प्रबंधक विष्णु दत्त रुवाली ने प्रशिक्षणार्थियों को निजी व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित किया और प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस दौरान जेएस भण्डारी, भावना जोशी, किरन नेगी, नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।