हल्द्वानी। समाज सेवा में एक नई दिशा देते हुए सोमवार सुबह नव ज्ञान फाउंडेशन द्वारा “भूख की जंग” कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस अनूठी पहल के तहत संस्था के कोषाध्यक्ष दीपक जोशी और अध्यक्ष प्रवीन पांडे ने जरूरतमंदों को मुफ्त चाय वितरित कर इस अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत हल्द्वानी के प्रमुख स्थलों जैसे मुखानी चौराहा, अस्पताल परिसर और अन्य सार्वजनिक स्थलों से की गई, जहां सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच जरूरतमंद लोगों को चाय बांटी गई। इस पहल का उद्देश्य समाज में जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
अध्यक्ष प्रवीन पांडे ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल चाय वितरित करना नहीं है, बल्कि समाज के उन लोगों की मदद करना है जो वास्तव में इसकी जरूरत महसूस करते हैं। यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में हम इस अभियान को और भी व्यापक बनाएंगे, ताकि हल्द्वानी में कोई भी भूखा न रहे।”
“भूख की जंग” अभियान का विस्तार:
संस्था द्वारा इस कार्यक्रम के तहत आने वाले समय में न केवल चाय, बल्कि अन्य भोजन सामग्रियों का भी वितरण किया जाएगा। फाउंडेशन का लक्ष्य है कि शहर के हर कोने तक इस सेवा को पहुंचाया जाए, जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न रहे।
नव ज्ञान फाउंडेशन के अध्यक्ष ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस जनसेवा अभियान में जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा, “इस मुहिम को सफल बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। यह एक छोटी शुरुआत है, लेकिन अगर हर कोई इस प्रयास में सहयोग देगा, तो हम भूख के खिलाफ एक बड़ी जंग जीत सकते हैं।”