हल्द्वानी। हल्द्वानी के रामलीला मैदान में 29 सितंबर से दिन की लीला का मंचन किया जाएगा। वहीं तीन अक्टूबर से रात्रि की रामलीला का मंचन होगा। अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर मंगलवार को प्राचीन श्री रामलीला मैदान में हनुमत ध्वजा की स्थापना के साथ श्री रामलीला की औपचारिक शुरुआत हो गई। कार्यक्रम में ध्वज पूजन को विधिवत पंडित गोपाल भट्ट ने संपन्न कराया। रामलीला मैदान में आगामी 29 सितंबर से दिन की लीला का मंचन किया जाएगा, जबकि तीन अक्टूबर से रात्रि मंचन का शुभारंभ होगा।
मंगलवार को ध्वज पूजन रामलीला कमेटी के रिसीवर एवं सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, सांसद अजय भट्ट, निवर्तमान मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला सहित शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने स्वस्तिवाचन और आरती की जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि हल्द्वानी की प्राचीनतम रामलीला के भव्य रूप से मनाने के लिए शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने शहरवासियों को इस रामलीला में रामलीला मंचन देखने के लिए आमंत्रित किया। इस ध्वज पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रामलीला संचालन समिति के विवेक कश्यप, वेद प्रकाश अग्रवाल, बिंदेश गुप्ता, प्रताप बिष्ट, दिनेश आर्य, गोविन्द बगड्वाल, जगदीश पिमोली, प्रमोद तोलिया, अनुभव गोयल, गोपाल पाल, तरुण बंसल, मनोज गुप्ता, रेनू अधिकारी, नीरज गर्ग, सौरभ अग्रवाल, अजय राजौर, अतुल अग्रवाल, विजय भट्ट, प्रदीप जनौटी, हरिमोहन अरोड़ा, रूपेन्द्र नागर, लाला जायसवाल आदि मौजूद रहे।