रुद्रपुर। जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उद्योग विभाग से जुड़े कर्मचारियों के साथ ही सिडकुल की औद्योगिक इकाइयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उद्यमियों और कर्मचारियों को ओजोन परत का महत्व बताते हुए इसके संरक्षण पर जोर दिया गया।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि ओजोन परत बचाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम ठोस पहल करें। इस दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाने और पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करके ही ओजोन परत को बचाया जा सकता है।
गौरतलब है कि 2024 की थीम ‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: जलवायु कार्यवाही को आगे बढ़ाना’ है। यह थीम इस ओर ध्यान आकर्षित करती है कि कैसे ओजोन परत को बचाने के लिए चुनौतियों का सामना किया जा रहा है और साथ ही किस प्रकार विज्ञान और तकनीकी नवाचार इस समस्या को हल करने में मदद कर रहे हैं।
बता दें कि 16 सितंबर को पूरी दुनिया में यह विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है। मुख्यतया इस दिवस का आयोजन करने की वजह यह है कि ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ओजोन क्या है? यह ऑक्सीजन के 3 परमाणु से मिलकर बना हुआ एक प्रकार की गैस है जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है या समुद्र तट से 15 या 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर इसकी क्षमता अधिक होती है।
इस मौके पर बायोटेक कंपनी के हेड वेद प्रकाश अग्रवाल, रोहित, मोहित, तेजराम बघेल, गिरीश समेत तमाम लोग मौजूद थे।