भीमताल। मंगलवार को विकास खण्ड भीमताल के समागार में सैपण कला पर आधारित उद्यमिता कोशल विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के प्रायोजक एड़ी और आयोजक निर्मला संस्था थी। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डा.भी. हरीश बिष्ट ने महिलाओं को कार्यक्रम की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
उद्यमिता वि. संस्थान के अधिकार बालकृष्ण जोशी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को उद्यमिता के विषय में विस्तृत जानकारी देिते हुये स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व महाप्रबन्धक योगेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा उद्यमिता के साथ-साथ भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वरोजगार पदक योजनायें प्रधान मन्त्री विश्वकर्मा योजना स्टार्टअप, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो योजना, मुद्रा योजना वीर चन्द्रसिह गढवाली रोजगार योजना, होम स्टे योजना व अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गयी, साथ ही साहित्य भी बांटा गया। संस्था की सदस्या हेमा बिष्ट ने महिलाओं को ऐपण आर्ट की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भी मुन्ना लाल पाण्डे सभासद नगरपालिका द्वारा भी महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया।