भीमताल। बीते दिवस डहरा गांव में बादल फटने की घटना के बाद गुरुवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने अमृतपुर, डहरा, अमिया, आदि क्षेत्र का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं जुटाने व नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कहा भारी बारिश के कारण ग्राम सभा डहरा व अमृतपुर , सेरूवाजाला में काफी नुकसान हुआ है।
काश्तकारों की भूमि, अमृतपुर पंचायत घर व डहरा प्राथमिक विद्यालय मलबे से भर गये हैं। किसानों की जमीन बह गई है व पाईप लाइन ध्वस्त हो गये हैं। बारिश से गांव में काफी नुकसान हुआ है। विधायक ने लोनिवि, सिंचाई , भूमि संरक्षण, कृषि, राजस्व विभाग के अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही आकलन कर मुआवजा देने को कहा। यहां अमृतपुर ग्राम प्रधान डीके शर्मा, डहरा प्रधान मनोज मनोज चनोतिया आदि मौजूद रहे।