कैम्प लगाकर और घर-घर जाकर हो रही नजूल भूमि फ्री होल्ड की कार्यवाही
रुद्रपुर। उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह सरकार की मंशा को साकार करने के साथ ही जनता के दिलों में भी राज कर रहे हैं। वे अपनी कुर्सी छोड़ कालोनियों के अलावा लोगों के घरों में भी दस्तक दे रहे हैं। ताकि उनकी समस्या का समय पर निदान हो रहे।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में प्रशासन द्वारा कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर नजूल भूमि फ्री होल्ड करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में इन्द्रा कॉलोनी में चल रही फ्री होल्ड की कार्यवाही का जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने निरीक्षण किया और स्वंय भी घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही पत्रावलियां पूर्ण कराई।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि भूमि फ्री होल्ड कराने के लिए 150 से अधिक पत्रावलियां अभी तक घर-घर जाकर पूर्ण कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सितम्बर माह के अन्त तक लगभग 900 पत्रावलियां पूर्ण करा ली जायेंगी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के अन्त तक दो हजार पत्रावलियां हर हाल में पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पत्रावलियां पूर्ण कराने के लिए वैण्डर, शपथ पत्र हेतु नोटरी, फोटो कॉपी आदि की भी व्यवस्था की गई है ताकि पत्रावलियां तैयार कराने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
इस दौरान मेयर रामपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल आदि उपस्थित थे।