आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर लोगों को दिलाया भरोसा
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। बीते दो दिनों प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद उपजे आपदा के हालात पर उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर प्रभावित के साथ नजर आ रहे हैं। वे लगातार हवाई दौरे के सथ ही स्थलीय दौरा कर लोगों के दुख दर्द को कम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को भी प्रभावितों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर एवं नैनीताल जिलों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। प्रभावितों को सहायता पहुंचाने में लगी जिला प्रशासन, सेना और एसडीआरएफ की टीम की भी उन्होंने सहराना की।
प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के नागरिकों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है। इस संकट की घड़ी में कोई भी नागरिक खुद को अकेला ना समझे, मैं आपका सेवक हूँ और यह सेवक हर परिस्थिति में आपके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा है। इस दौरान अधिकारियों को भी प्रभावित को भोजन-पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
