बच्चों को सम्मानित करते डीएम धीराज गब्र्याल

वीडियो प्रतियोगिता में काव्या नगरकोटी ने जीते पांच हजार, डीएम ने किया सम्मान

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

मतदाता दिवस के अवसर पर आनलाइन तरीके से हुआ था आयोजन
हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वीप मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर राज्य स्तर पर आॅनलाइन निबंध, स्लोगन, चित्रकला एवं वीडियो प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें जनपद नैनीताल के स्कूली बच्चों द्वारा आॅनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया था तथा प्रतियोगिताओं में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनपद के राज्य स्तर में चित्रकला, निबंध, वीडियो, स्लोगन प्रतियोगिता में द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 10 छात्र-छात्राओं को चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बधाई दी।
राज्य स्तर पर वीडियो प्रतियोगिता में जनपद की गुरुकुल स्कूल की कक्षा दो की काव्या नगरकोटी द्वितीय स्थान पर रही। उसे 5000 रुपये का चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।
इसी तरह वीडियो प्रतियोगिता में यूनिवर्सल कान्वेन्ट सीनियर स्कूल कक्षा एक के लक्ष्य लवलेश, केन्द्रीय विद्यालय के मनस्वी ओली, होली एन्जल्स काॅन्वेन्ट के अविध्न जोशी तथा चित्रकला प्रतियोगिता में महर्षि विद्या मन्दिर के आकांक्षा वर्मा ने, एमबी इण्टर कालेज के अरबब अंसारी व स्लोगन प्रतियोगिता में ललित महिला इण्टर कालेज की प्रिया सलीम, राजकीय इण्टर कालेज की खुशी जोशी, गुरु तेग बहादुर स्कूल की डौली भट्ट व निबंध प्रतियोगिता में अमन मेमोरियल स्कूल नयागांव के पारस खाती सभी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिनको जिलाधिकारी गब्र्याल ने 2500-2500 के चैक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

140820240458 1 वीडियो प्रतियोगिता में काव्या नगरकोटी ने जीते पांच हजार, डीएम ने किया सम्मान Independence 16 वीडियो प्रतियोगिता में काव्या नगरकोटी ने जीते पांच हजार, डीएम ने किया सम्मान Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *