खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित प्रशिक्षण शुरू
कोटाबाग/हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कोटाबाग के सहयोग से तीन साप्ताहिक उ़द्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसरों के बारे में बताने के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व महाप्रबंधक योगेश चन्द्र पांडेय ने विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। कहा कि आने वाला समय स्वरोजगार है। प्रशिक्षण लेकर शुरू किया गया स्वरोजगार अच्छा मुनाफा देने वाला साबित होता है। प्रशिक्षण दे रही निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक संजीव भटनागर ने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लाभ, प्रक्रिया और आने वाली चुनौतियों से निपटने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को स्वरोजगार का एक अच्छा जरिया बताया।
इस दौरान एनआरएलएम ब्लाक मिशन प्रबंधक सरस्वती तिवारी, विशन मेहरा, गीता देवी, हेमंत रावत समेत 25 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।