हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के पूर्व महाप्रबंधक योगेश चंद्र पांडेय के पिता लक्ष्मी दत्त पांडेय का निधन हो गया है। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को चित्रशिला घाट रानीबाग में किया जाएगा।
95 वर्षीय लक्ष्मी दत्त पांडेय स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त थे और कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे पीलीकोठी स्थित आवास में अपने पुत्रों योगेश चन्द्र पांडेय और यतीश चन्द्र पांडेय के साथ रहते थे। यतीश चंद्र पांडेय लोनिवि ईई पद से सेवानिवृत्त हैं। स्व. लक्ष्मी दत्त पांडेय का अंतिम संस्कार सोमवार को चित्रशिला घाट रानीबाग में किया जाएगा। उनके निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया है।

