sports गुरु तेग बहादुर और यूनिवर्सल कॉन्वेंट का ट्रॉफी पर कब्जा

गुरु तेग बहादुर और यूनिवर्सल कॉन्वेंट का ट्रॉफी पर कब्जा

उत्तराखण्ड खेल ताजा खबर नैनीताल लोकल न्यूज़ सिटी न्यूज
खबर शेयर करें

तीन दिवसीय अंतर्विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप के विजेता सम्मानित
हल्द्वानी। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप के बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर स्कूल और बालिका वर्ग में यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल ने ट्रॉफी में कब्जा जमाया है। फाइनल मुकाबले के बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर ने गुरुकुल स्कूल को 65-49 जबकि बालिका वर्ग में यूनिवर्सल ने एसकेएम को 26-15 से पराजित कर विजयश्री हासिल की।

 

Hosting sale

प्रतियोगिता में मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर का खिताब बालिका वर्ग में निशा आर्या (एसकेएम स्कूल) व बालक वर्ग भूपेश सिंह कन्याल (गुरुकुल स्कूल) को दिया गया। वहीं बेस्ट शूटर का खिताब बालिका वर्ग में कृतिका तड़ागी (डीपीएस स्कूल) व बालक वर्ग में दिव्यांशु कांडपाल सेंट थेरेसा, मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर का खिताब बालिका वर्ग में भानु पंत (यूनिवर्सल स्कूल) व बालक वर्ग में अनिल बिष्ट (गुरु तेग बहादुर स्कूल) को दिया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पब्लिक स्कूल एसोसिएसन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बालक-बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर एक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, उसे निखारना स्कूल का कर्तव्य है। खेल हमारा शारीरिक व मानसिक विकास करता है, इसलिए हम सभी की भागीदारी खेलों में होनी चाहिए।

अंत में चेयरपर्सन डा. गीतिका बल्यूटिया व प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजयी टीम को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राधा ऐठानी, सतीश बल्यूटिया, प्रवीन रौतेला, मणिपुष्पक जोशी, संजय बल्यूटिया, गायत्री बल्यूटिया, विक्रम सिंह, विनोद जोशी, भावना कैड़ा, विजय जोशी, अनिल जोशी, अरविन्द सिंह, ललिता बल्यूटिया आदि मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *