दीपावली के अवसर पर किया गया है आयोजन
हल्द्वानी। हस्तशिल्प को जीवित रखने वाले हस्तशिल्पी भी उल्लास व उमंग से दीपोत्सव मना सकें, इसके लिए उनके उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के उददेश्य से जिला उद्योग केन्द्र परिसर में हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। आपके हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने से कई हस्तशिल्पियों के घर रोशन हो सकते हैं। तो आप भी जिला उद्योग केन्द्र परिसर में आइए और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदकर हस्तशिल्पियों की खुशी बढ़ाने में मददगार बनिए।
गुरुवार को शुरू हुई दीपोत्सव हस्तशिल्प प्रदर्शनी का जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने अवलोकन किया। इस अवसर पर विभाग के लोगों के अलावा बाहर के लोगों ने भी हस्तशिल्प उत्पाद खरीदकर हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन किया। टैंट और कुर्सियों की व्यवस्था जिला उद्योग केन्द्र की ओर से की गई है। प्रदर्शनी में ऐपण आधारित कप, टोकरी, घड़ी, ऐपण चैकी, मास्क, कप केस सहित ऐपण के रंगों से तैयार विभिन्न सजावटी उत्पाद रखे गए हैंे। महाप्रबंधक विपिन कुमार ने अधिकाधिक लोगों से प्रदर्शनी का लाभ उठाकर हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन करने को कहा है। प्रदर्शनी में निर्मला सोशल रिसर्च सोसाइटी की टीम ने भी सहयोग किया।
इस अवसर पर प्रबंधक सुनील कुमार पंत, सुभाष चन्द्रा, एनपी टम्टा, निर्मला सोशल रिसर्च सोसाइटी के निदेशक सुभाष चन्द्रा, तृप्ति गुप्ता, गायत्री पयाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।