कार्यशाला के दौरान मौजूद अधिकारी व छात्र-छात्राएं

सबको करना है मतदान, अफसरों ने दिया ये ज्ञान

ऊधमसिंह नगर ताजा खबर स्थानीय

यूनिटी लाॅ कालेज में जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन
रुद्रपुर। लोकतां़ित्रक व्यवस्था में सभी योग्य नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र जितना मजबूत होगा देश की व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार की गुंजाइश भी उतनी ही अधिक बढ़ जाएगी। इससे लोगों की मूलभूत सुविधाओं में भी अपेक्षित सुधार आसानी से हो सकेगा। यह बात मतदान जागरूकता कार्यशाला के दौरान अधिकारियों ने मौजूद लोगों से कहीं। रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला अधिकारी- जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीनस्थ अधिकारियों ने जिले के चयनित स्थानों में से एक यूनिटी लाॅ कालेज में मतदान जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सीएस बोहरा ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मतदान का अधिकार मिला हुआ है। बशर्ते की मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो। कहा कि नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक प्रपत्र भरकर आसानी से मतदाता बना जा सकता है। इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होता है। कहा कि जितने अधिक मतदाता, मतदान में भागीदारी करेंगे लोकतंत्र को उतनी ही मजबूती मिलेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के सवालों व जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। साथ ही उनसे कहा कि वे अगर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं तो मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए लें और आसपास के लोगों को भी मतदान का महत्व बताते हुए जागरूक करें। कार्यशाला में संदीप कुमार एवं मुकेश चंद्र देवराड़ी ने ईवीएम व वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तार से बताया। वहीं कालेज के प्राचार्य केएस राठौर ने सभी मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान की अपील की। कहा कि स्वच्छ निर्वाचन के लिए निष्पक्ष मतदान जरूरी है। इस दौरान कैंपस एम्बेसडर डा. यूसी जोशी सहित कालेज का स्टाफ व छात्र-छा़त्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *