गधेरे के निरीक्षण के दौरान डीएम सविन बंसल

शीतलाहाट गधेरे से बिछाई जा रही पेयजल लाइन, रुकेगी पानी की बर्बादी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल विविध स्थानीय
खबर शेयर करें

डीएम सविन बंसल ने खनन न्याय निधि से जारी किए हैं 20 लाख रुपये
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। जीवन के लिए पानी अनमोल है किसी दशा में पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। बर्बाद हो रहे पानी का उपयोग किया जाना चाहिए। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने हल्द्वानी महानगर की पेयजल समीक्षा के मद्देनजर विगत फरवरी में शीतलाहाट गधेरे का जल संस्थान के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था और पाया कि उचित पेयजल लाइन न होने के कारण गधेरे का अधिकांश पानी बरसात के दौरान ओवरफ्लो होकर गौला में समा जाता है। उन्हांेेने सोचा कि बर्बाद हो रहे इस पानी की यदि टेपिंग(संसाधनों का उपयोग) कर दी जाए और किसी तरह यह पानी शीतलाहाट फिल्टर प्लांट तक पहंुचा दिया जाए तो बर्बाद होने वाला यह पानी शहर के लोगों के काम आ सकता है।
इस पर तुरन्त जिलाधिकारी ने जलसंस्थान के अधिकारियों से गधेरे से लेकर प्लांट तक नई पाइप लाइन बिछाने के आदेश दिये और उन्होने खनन न्यास निधि से 20 लाख की धनराशि मौके पर ही स्वीकृत कर दी, जिसका परिणाम यह हुआ कि जल संस्थान द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र मंे पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे यह होगा कि बरसात के मौसम मेें शीतलाहाट गधेरे के पानी की बर्बादी नहीं होगी और पानी प्लांट तक पहुंच जायेगा जो कि फिल्टर होने के बाद जलसंस्थान द्वारा शहर के लोगों को फिल्टर करने के बाद उपलब्ध कराया जायेगा।

26032025 शीतलाहाट गधेरे से बिछाई जा रही पेयजल लाइन, रुकेगी पानी की बर्बादी Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *