जनसुनवाई करते आयुक्त दीपक रावत

प्रापर्टी डीलर से दस साल से परेशान थी महिला, कुमाऊँ कमिश्नर ने सात दिन में दिलाया न्याय

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

भूमि के पैसे डकार चुके प्रॉपर्टी डीलर से पूरी रकम वापस लौटाई
हल्द्वानी। एक महिला दस साल से परेशान चल रही थी। उसने तराई में बसने के लिए जमीन तो ले ली थी, मगर डीलर उसे कब्जा नहीं दे रहा था। जबकि महिला उसे 12 लाख रुपये की भारी रकम दे चुकी थी। न्याय के लिए दस साल से कई अफसरों के चक्कर काटकर थक चुकी थी। ऐसे में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत पीड़ित महिला के लिए मसीहा बने और महज सात दिन में उसके खाते में 12 लाख रुपये की रकम वापस लौटाई। उम्मीद खो चुकी महिला और उसके परिजनों ने कमिश्नर दीपक रावत का सच्चे मन से आभार जताया है।
बता दें कि द्वाराहाट, अल्मोड़ा निवासी देवकी अधिकारी ने साल 2013 में सतविन्दर सिंह से ग्राम जयनगर तहसील रूद्रपुर में 1800 वर्ग फीट भूमि 12 लाख रूपये में खरीदी थी तथा धनराशि खाते में जमा की गई थी। लेकिन रुपये मिलने के बाद भी डीलर सतविन्दर देवकी अधिकारी को प्लाट पर कब्जा नहीं दे रहा था न ही पैसा लौटा रहा था। इससे महिला और उसका परिवार दस साल से परेशान था और न्याय की आस में दर-दर भटक रहा था।
ऐसे में पीड़ित महिला को कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार का पता लगा तो वह पिछले सप्ताह के जनता दरबार में पहुँची थी और अपनी व्यथा कमिश्वर रावत को बताई थी। इस पर दीपक रावत ने डीलर को एक सप्ताह के भीतर धनराशि खाते में ट्रांसफर कर तलब किया था। शनिवार को डीलर ने बताया कि उसने पीड़ित महिला को 12 लाख रुपये खाते में लौटा दिए हैं। वहीं 2013 से परेशान चल रही फरियादी देवकी अधिकारी ने आयुक्त का सच्चे मन से आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *