कहा, राज्य में अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है पुलिस
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि राज्य की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। जबकि आप आपदमी अपने को लाचार महसूस कर रहा है।
बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य में हर रोज आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। एससी-एसटी नियम के तहत अभी तक बेलड़ा गांव प्रकरण में पीड़ित को मुआजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि देहरादून में महिला को बंधक बनाकर साढ़े सात लाख रुपये की लूट का मामला बेहद गंभीर है। उत्तराखंड पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। राज्य में रोजाना आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। एससी-एसटी नियम के तहत अभी तक बेलड़ा गांव प्रकरण में पीड़ित को मुआजा नहीं मिला है।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि सरकार अधिकांश काम गुजरात की कंपनी को दे रही है। जबकि राज्य में तमाम कंपनियां काम करने को तैयार हैं। उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार की घोषणा को भी महज हवा हवाई ही बताया। कहा कि बेरोजगारी दर उत्तराखंड में डबल हो गई है। त्रिवेंद्र सरकार में सात लाख लोगों रोजगार की बात कहा गई। लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राज्य का युवा बेरोजगार से जूझ रहा है लेकिन सरकार गंभीर प्रयास करती नजर नहीं आ रही है।