बैठक लेते सीडीओ आशीष भटगई

गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें विकास कार्य: भटगई

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर

सीडीओ ने की नीति आयोग संबंधी विकास कार्यो की समीक्षा
रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने विकास भवन सभागार में नीति आयोग से सम्बन्धित विभागों द्वारा किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि नियमानुसार उच्च गुणवत्ता व ससमय विकास कार्यो पूर्ण करें। उन्हांेने कृषि विभाग की समीक्षा करते कहा कि फसल बीमा के क्षेत्र में प्रगति लायें व कार्यो को शीघ्रता से करते हुये दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करें।
उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान स्मार्ट क्लास के संचालन के लिये किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि विद्यालयों में शौचालयो की व्यवस्था दुरुस्त करते हुये रैंकिगं में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मोटर मार्ग, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्किल डवलपमेंट, पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, पंचायतीराज आदि विभागों की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यो में सुधार लायंे व कार्यो को नियमानुसार गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये निर्धारित समयावधि में कार्यो को पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों में सुधार लाये ताकि जनपद की रंैकिंग और बेहतर हो सकें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, मुख्य पशुपालन अधिकारी जीएस धामी, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, जिला पंचायताराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्या आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *