नाबार्ड और निर्मला संस्था की ओर से प्रावि बिडोरी में की गई सफाई
सितारगंज। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत अभियान चलाया और सभी से साफ-सफाई को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की गई।
रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत गया नाबार्ड, उधम सिंह नगर और निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में सितारगंज के ग्राम बिडोरी के सरकारी स्कूल में सफाई अभियान चलाया गया। इसमें 50 स्थानीय महिलाओं ने भी सहयोग किया। साथ ही सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली।
इस अवसर पर नाबार्ड उधमसिंहनगर के डीडीएम राजीव प्रियदर्शी, निर्मला संस्था केे निदेशक संजीव कुमार भटनागर, मंजू राणा, सुमन राणा, संगीता, हेमा, मीना राणा, ब्रजेश राणा, प्रीति राणा, रेखा, कमलेश, संतोषी, परवीन देवी सहित तमाम महिलाएं मौजूद थी।


